खेड़ी खुर्द गांव मे जमीनी विवाद को लेकर जमकर चली गोलियां, गोलियां की गड़गड़ाहट से गूंज उठा लक्सर का खेड़ी खुर्द गांव तीन की मौत दर्जनों घायल, गांव में भारी पुलिस फोर्स तैना
धीरसिंह
लक्सर:-कोतवाली लक्सर के खेड़ी खुर्द गांव में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक पक्ष ने कब्रिस्तान से महिला को दफनाकर कर लौट रहे कुछ लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। इस फायरिंग में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं ।फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।मामला लक्सर के खेड़ी खुर्द गांव के दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर पिछले लंबे समय से विवाद चला आ रहा था बताया गया की आज गांव में एक महिला की मौत हुई थी जिसमे बाहर से भी काफी लोग शामिल हुए थे इसी दौरान जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष पहले से ही रास्ते में घात लगाए बैठा था जिसने दूसरे पक्ष पर धड़ाधड़ फायरिंग कर दी।इस फायरिंग में एक पक्ष के तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी हैं, वही इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल बताए गए हैं।
जिनको हायर सेंटर उपचार के लिए भेजा गया है।गौरतलब है की लक्सर कोतवाली के खेड़ी खुर्द गांव में छोटा उर्फ जुल्फकार, आसू,अखलाक और मसरूर पुत्र हबीब के बीच पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा है गांव में पहले भी इस बात को लेकर तनाव हो चुका है आज गांव में एक महिला की मौत हो गयी थी जिसको दफनाने के बाद एक पक्ष वापस लौट रहा था आरोप है की तभी रास्ते मे घात लगाए बैठे दूसरे पक्ष ने अवैध असलहों से दनादन फायरिंग कर दी।जिसमे तीन लोगों की गोली लगने से मौत हो गयी साथ ही दर्जन भर लोग घायल बताए गए है।गांव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया हैं।मौके पर पहुंचे एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया के खेड़ी खुर्द गांव में किसी बात को लेकर विवाद हुआ है जिसमे गोलियां भी चली हैं, गोली लगने से शाहजान उर्फ़ कालू पुत्र हसन (45)और हुसैन अहमद पुत्र तैमूर (45)तथा कैफ पुत्र तसलीम (26)की मौत हो गयी है, जबकि एक दर्जन लोग घायल भी बताए जा रहे है जो हायरसेंटर रेफर किए गए है पुलिस द्वारा पूरे मामले की जानकारी ली जा रही हैं।फिलहाल एहतियात के तौर पर गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनातं किया गया है।
