महिला प्रधान प्रत्याशी ने पांच पुरुष प्रधान पद पर लड़ रहे प्रत्याशियों को40 वोटों से हराकर विजय हासिल करने में रही कामया

नागल :- यूपी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मैं जहां प्रत्याशियों ने अपने जोर आजमाइश करो जनता को लुभाने का काम किया था 2 मई को हुई मतगणना में डकोंवाली गांव में श्रीमती राजेश पत्नी राजू उर्फ राजवीर ने अपने प्रतिद्वंदी को 40 वोटों से पराजित करते हुए विजय हासिल की I
गौरतलब है कि ङकोवाली गांव में 2016 के चुनाव में बोलत 43 वोटों से पराजित हुआ था इस बार के चुनाव में मकनपुर व ङकोवाली गांव के मतदाताओं ने जहां गांव के विकास के लिए श्रीमती राजेश पत्नी राजू उर्फ राजवीर को कड़े संघर्ष के बाद 40 वोटों से भोला चौधरी को हराकर विजय हासिल की है हालांकि अब देखना होगा कि गांव का विकास किस गति से आगे बढ़ता है वही नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती राजेश ने गांव वालों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सबको साथ लेकर ही वह दोनों गांव का विकास करेंगी उनकी प्राथमिकता महिलाओं को सशक्त करने पर एवं गांव में शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा गांव से खड़ंजा को तब्दील कर इंटरलॉकिंग सड़कों के साथ ही साफ सफाई एवं गांव में स्ट्रीट लाइट यह कार्य कराना उनकी प्राथमिकता है
