कैबिनेट मंत्री अपने भांजे को देखने पंहुचे अस्पताल, प्रबंधन को लगाई जमकर फटकार, अस्पताल में स्टॉफ की लापरवाही देख मंत्री ने कहा ऐसे लोगों को होनी चाहिए जेल

ऋषिकेश :-कोरोना जैसी बीमारी से जहां लोग बेहद दहशत में हैं। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के कोरोना संक्रमित अपने भांजे को किसी तरह से देहरादून मैक्स हॉस्पिटल में बेड तो दिला दिया,लेकिन अस्पताल की व्यवस्था को देखकर मंत्री जी भड़क गए और उन्होंने हॉस्पिटल के खिलाफ चेतावनी भी दे डाली।असल मामला रविवार की मध्य रात्रि को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां की व्यवस्थाओं को देखकर मंत्री जी बेहद नाराज हो गए ।
मरीजों को भगवान भरोसे छोड़ने को लेकर उन्होंने अस्पताल प्रबन्धन को बुरी तरह से फटकार लगाई यहां तक कह डाला कि इस तरह के कृत्य के लिए जेल होनी चाहिए। रविवार रात कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अपने भांजे को देखने मैक्स अस्पताल पहुंचे ।तो वंहा उन्होंने चिकित्सा स्टाफ से आग्रह कर रहे तीमारदारो की बातो पर स्टाफ कोई ध्यान नहीं दे रहे थे जब मंत्री ने अपने भांजे का ऑक्सीजन लेवल माप के बारे में जानकारी चाहिए ।आरोप है कि उनकी इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसी बीच दून के एक पार्षद को भी अस्पताल में लाया गया।
उनकी हालत भी बहुत खराब दिख रही थी जब पार्षद की तरफ भी चिकित्सा स्टाफ ने ध्यान नहीं दिया तो मंत्री बुरी तरह भड़क गए। और उन्होंने इस दौरान अस्पताल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी जो डॉक्टर या अस्पताल प्रबंधन इलाज में लापरवाही करते पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
