नगर के भीड़ भरे इलाकों में किया सैनिटाइजर का छिड़काव, सभी करें सरकारी आदेशों का पालन, हम सबको मिलकर संक्रमित बीमारी से लड़ाई लड़नी है – मेयर गौरव गोय
धीरसिंह
रुड़की।मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा के आदेशानुसार नगर निगम द्वारा कोविड-19 महामारी के दूसरे चरण के अंतर्गत नगर के विभिन्न भीड़भाड़ एवं घनी आबादी वाली कालोनियों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया।मेयर गौरव गोयल ने कहा
कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते नगर निगम द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य जोर-शोर से प्रारंभ किया गया है तथा लोगों को जागरूक करने व इससे बचाव के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किया जा रहा है।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने नगरवासियों से अपील की
कि वह इस महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करें तथा मास्क एवं सैनिटाइज का प्रयोग करें।नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के संकल्प के साथ ही हमें इस संक्रमित बीमारी से भी लड़ाई लड़नी है
और यह तभी संभव है जब जनसहयोग भी नगर निगम को मिले तथा सरकार द्वारा आदेशित नियमों का पालन करें।सिंचाई विभाग कॉलोनी,आदर्श नगर,शास्त्री नगर,डायट रामनगर एवं कोविड केयर सेंटर आदि में सैनिटाइजर का कार्य किया गया।इस अवसर पर सफाई निरीक्षक अमित कुमार आदि भी मौजूद रहे।
