चौधरी कीरत सिंह( जिला पंचायत सदस्य)के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़ बसपा का दामन थामा, पार्टी ने टिकट दिया तो चुनाव लड़ूंगा – चौ राजेंद्र सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं बसपा प्रदेश महासचि
धीरसिंह
रूडकी – बहुजन समाज पार्टी के कैंप कार्यालय हरिद्वार रोड रुड़की मे कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ जहां पर जिला पंचायत सदस्य चौधरी कीरत सिंह के नेतृत्व में खानपुर, लक्सर,विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को अलविदा कहा बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा पार्टी में शामिल होने पर बसपा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सोमपाल बावरा पार्टी में शामिल होने वाले हैं
कार्यकर्ताओं फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई I
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने कहा भाजपा एवं कांग्रेस दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं जिस प्रकार से भाजपा की केंद्र सरकार ने किसानों के आंदोलन को कुचलने का काम किया है उसे देखते हुए उन किसानों को देशद्रोही एवं आतंकवादी कहकर पुकारा जाता है जिनके बच्चे फौज में भर्ती होकर देश की सुरक्षा के लिए मोर्चा संभाले हुए वही किसान देश के आम नागरिकों के लिए अनाज पैदा कर रख उनका पेट भरने का काम करते हैं और केंद्र सरकार किसानों का शोषण करने पर उतरी हुई है
बुजुर्गों किसानों के साथ केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए तीन काले कानूनों को वापस लेने के लिए लगभग चार माह से मांग करते हुए धरने पर बैठे हैं और केंद्र सरकार पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर इस कोरोना काल मे बड़ी-बड़ी रैलियों को संबोधित करने में जुटे हुए हैं तथा जनता के बीच लॉकडाउन एवं कर्फ्यू लगाने का काम किया जा रहा है जिसे लेकर आज देश के अंदर संविधान के कानून का राज नहीं है
यह तानाशाही सरकार का रवैया चल रहा था जिससे जनता त्रस्त है बहुजन समाज पार्टी देश में संविधान बचाओ व कानून का राज लागू करने के लिए सरकार से मांग करती है बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव चौधरी राजेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में केंद्र में भाजपा की सरकार जो चल रही है आम आदमी के हितों के विपरीत कार्य करने में जुटी हुई है उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हरिद्वार जनपद में बहुजन समाज पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष होगा तथा 2022 विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी तीसरी शक्ति के रूप में जीत कर प्रदेश मे सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगी I बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद शहजाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा प्रदेश की जनता ने भाजपा एवं कांग्रेस की सरकार दे चुके हैं जिसमें महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रखी दी है वही देश के ऊपर चौपट हो गई , बढ़ती बेरोजगारी ने युवाओं के सामने रोजगार की किल्लत खड़ी कर दी है तथा कांग्रेस छोड़कर बसपा में हुए शामिल कार्यकर्ताओं का स्वागत किया I पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए उनसे अपील की उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश दिशा निर्देश पर पार्टी प्रदेश में कार्य कर रही है आने वाले समय में अन्य कई दलों के लोग भी पार्टी में शामिल होंगे
और जनपद हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत हासिल कर आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी 2 दर्जन से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर प्रदेश में तीसरी शक्ति के रूप में उभर कर आएगी I बसपा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सोमपाल बावरा ने संगठन को मजबूत करने के लिए सभी विधानसभा अध्यक्ष को पार्टी बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को जोड़कर पार्टी संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया
कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी मदन सिंह, जिला पंचायत सदस्य टोनी वर्मा, भगवानपुर विधानसभा अध्यक्ष चंद किरण एडवोकेट, मास्टर चंद्रपाल सिंह, मुनेश सहगल, चौधरी प्रताप सिंह, चौधरी टीकम सिंह एडवोकेट, मोहम्मद यासीन, डॉ मनोज कुमार, मुल्की राज सैनी,, तेलू राम, मोनू चौधरी, झबरेड़ा विधानसभा अध्यक्ष आदेश कुमार, धीर सिंह, रुड़की विधानसभा अध्यक्ष, खानपुर विधानसभा अध्यक्ष भूरा टेलीकॉम,सतपाल सिंह, सत्यपाल सहित कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल में कार्यकर्ता उपस्थित रहे I
