बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग, लाखों का सामान राख और एक मवेशी की मौत दो पूरी तरह झुलसे

बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग, लाखों का सामान राख और एक मवेशी की मौत दो पूरी तरह झुलसे

मंगलौर :- झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग़दरजुड्डा गांव में 14 अप्रैल की दोपहर में बिजली का सर्किट होने से पशु शेड में आग लग गई आग ने भयानक रूप ले लिया जिसमें एक गाय की जलकर मौके पर ही मौत हो गई तथा एक भैंस एक बछड़ा बुरी तरह झुलस गई फूस से बने पशु शैड में खड़ी एक बाइक भी जलकर राख हो गई भैंस और बछड़े की हालात भी चिंताजनक बनी हुई है पीड़ित पाँचा का कहना है कि पशुओं के दूध को बेचकर अपना परिवार चला रहे थे लेकिन अब गाय की मौत होने से वह भैंस के झुलस जाने के कारण परिवार के सामने रोटी खाने के लाले पड़ गए हैं घटना की जानकारी मिलते ही बहुजन समाज पार्टी के झबरेड़ा विधानसभा प्रभारी एवं पूर्व मंडी समिति चेयरमैन मंगलौरआदित्य ब्रजवाल ने पीड़ित के घर पहुंच कर उनके दुख: में शामिल हुए और उन्होंने उनके प्रति संवेदना प्रकट की उन्होंने अपनी ओर से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग भी दिया और आगे भी उनके परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया आदित्य ब्रजवाल ने तहसील प्रशासन एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों से भी पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने के लिए वार्ता की जिसमें विद्युत विभाग एवं राजस्व विभाग में पीड़ित परिवार को जांच उपरांत मुआवजा देने के लिए आश्वासन दिया इस दौरान उनके साथ बादशाह, श्यामा, प्रवीण कुमार, आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *