एक माह से दुष्कर्म के प्रयास एवं मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किय
धीरसिंह
झबरेड़ा – थाना क्षेत्र के डेलना गांव की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने व मारपीट करने वाले आरोपियों में से एक आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था जबकि दूसरा एक माह से फरार चल रहा था न्यायालय से वारंट होने के पश्चात पुलिस ने आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खजूरी गांव निवासी रविंदर को एसआई अंशु चौधरी द्वारा और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है एसआई अंशु चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि दुष्कर्म के प्रयास एवं मारपीट करने के आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपित को पहले ही जेल भेजा जा चुका है जबकि खजुरी निवासी रविंदर पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था आरोपी के खिलाफ न्यायालय ने वारंट जारी किए थे जिसको दबिश देकर पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के पश्चात न्यायालय में पेश किया है
