सर्व समाज का साथ मिला तो किसी भी विकास कार्य में कमी नहीं छोड़ी जाएगी- संदीप त्याग
धीरसिंह
गागलहेड़ी -सामान्य सीट होने के कारण त्यागी समाज भी प्रधानी के पद को कब्जाने की पुरजोर कोशिश में लगा हुआ है ग्राम छांछरेकी में संदीप त्यागी उर्फ बिट्टू व राहुल त्यागी दोनों ग्रामीणों को लुभाने में लगे हुए हैं सामान्य सीट का लाभ किसको मिलता है ये तो आने वाला समय ही बताएगा ग्रामीणों का कहना है के प्रधान पद के उम्मीदवार संदीप त्यागी ग्रामीणों के सुख: -दुख: में हर वक्त खड़े रहते हैं तथा उनके द्वारा गरीब लोगों की मदद भी होती रहती है संदीप त्यागी पढ़े-लिखे प्रतिभा के धनी है मीडिया से बातचीत करते हुए संदीप त्यागी ने कहा कि गांव में ऐसे अनेको कार्य हैं जो आज तक नहीं हो पाए जिनको ग्रामीणों के साथ मिलकर पूरा किया जाएगा
गांव की जनता ने अपना प्यार दिया और गांव का प्रधान बनाया तो निश्चित रूप से गांव में टूटी हुई सड़कों का दुरुस्तीकरण, नाले ,नालियों की साफ-सफाई ,पेयजल का पूरा फोकस तथा शिक्षा के लिए भी पुरजोर मेहनत की जाएगी गांव में ऐसी व्यवस्था की जाएगी
जिससे सफाई कर्मी रोजमर्रा घर-घर से कूड़ा उठाकर ले जाएंगे जो भी गांव में विकास कार्य किये जाएंगे वह ग्रामीण जनता के विचार से ही किये जायगे उन्होंने ग्रामीणों से चुनाव चिन्ह “कार” के निशान पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की I
