पंचायत चुनाव में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने अपने-अपने पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील क
धीरसिंह
*नागल* – नागल विकास खंड क्षेत्र के ग्राम आल्हणपुर अतउल्ला उर्फ डोँकोवाली मे छः प्रत्याशी ग्राम प्रधान पद के दावेदार लेकिन सर्व समाज की पहली पसंद है बिट्टू उर्फ भोला जिनका चुनाव निशान(करणी )
है I बिट्टू प्रधान यूके समाचार के संवाददाता से वार्ता करते हुए जानकारी दी कि वह गांव के विकास के लिए चुनाव मैदान में उतरे उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 के चुनाव में भी वह मात्र 43 वोटों से हार गए थे बिट्टू प्रधान ने बताया गांव में वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन के साथ ही स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के उपचार के लिए एक सब सेंटर की स्थापना करवाना, हाई स्कूल तक विद्यालय निर्माण कराना, ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल,उपलब्ध कराने के लिए पानी की टंकी के साथ गांव में यातायात की सुविधा करने के लिए प्रयास करेंगे उन्होंने गांव में जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से अपील की है कि जो 6 प्रत्याशियों में से उन्हें कर्मठ जुझारू एवं ईमानदार लगता है उसको अपना मत देकर जिताने का काम करें उन्होंने मकनपुर में जनसंपर्क करते हुए लोगों से अपने चुनाव चिन्ह (करणी) पर अपना मत देकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की जनसंपर्क के दौरान उनके साथ डॉ सतवीर सिंह,चौधरी सुरेश,चौधरी लीलू,चौधरी जसवीर, राजकुमार सैनी,बसंत सैनी,नाथीराम सैनी, रेणु,राजपाल,रामफल, रोशन, महावीर, वेदपाल चौधरी,कालू,चौधरी लालू,विपिन कुमार, खुर्शीद आलम, इमरान, कुर्बान,सीटू,सुरेश,मिंदर,मैहर पाल,ओमपाल प्रधान,रानू,मीनू I आदि मौजूद रहे
