राहुल हत्याकांड का किया खुलासा,

राहुल हत्याकांड का किया खुलासा
धीरसिंह
भगवानपुर- सिकंदरपुर भैंसवाल में होली के दिन राहुल शर्मा जी गोली मार दी थी जिसे देहरादून उपचार के लिए ले जाएगा दौरान उसकी मौत हो गई मृतक के पिता विनोद ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर सीओ मंगलौर पंकज गैरोला के निर्देशन में टीम गठित की गई जिसमें जांच के उपरांत पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया I एसएसपी हरिद्वार सैथील अबूदई कृष्ण राज एस ने भगवानपुर थाने में राहुल शर्मा हत्याकांड का खुलासा करते हुए बंटी, मोहित, व एक अन्य साथी को एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया जिसमें उन्होंने बताया कि डीजे बजाने को लेकर गाली गलौच हुई थी जिसे लेकर मोहित ने अपने साथियों के साथ मिलकर राहुल शर्मा जी होली के दिन नशे में होने के कारण सर में गोली मार दी थी आरोपी के पास से दो पिस्टल 7 जिंदा कारतूस एक12बोर की मस्कट बंदूक बरामद की है बताया जा रहा है बंटी असला बेचने का कारोबार करता है जिसका खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार ने बताया की सिकंदरपुर के रहने वाले दो अभियुक्तों ने राहुल शर्मा नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसकी जांच पड़ताल चल रही थी जिसकी जांच में दो आरोपी आए जो कि सिकंदरपुर के रहने वाले हैं वही उनके द्वारा बताया गया की भगवानपुर मार्केट में ही बंटी नामक युवक कारतूस कट्टे आदि बेचे जाने काम करता है उनकी सूचना पर बंटी को भी गिरफ्तार किया गया और भट्टी के पास से 12 बोर का मस्कट बरामद हुआ जिसके जिसके बाद पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि राहुल शर्मा की हत्या दोनों आरोपियों के द्वारा की गई है बताया गया है कि डीजे पर पर डांस करते समय तीनों युवकों में कुछ कहासुनी हो गई थी जिसमें बताया गया है कि राहुल शर्मा के द्वारा दोनों आरोपियों को गाली गलौज की गई थी तभी से दोनों ने राहुल शर्मा को जान से मारने की योजना बनाई और अगले दिन राहुल को नशे की हालत में देखते हुए मौका पाकर गोली मार कर वह फरार हो गए थे जिनको क्षेत्राधिकारी मंगलौर के आदेशानुसार भगवानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है फिलहाल तीनों को पुलिस न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *