सरकारी स्कूलों के छात्रों की ड्रेस में ₹100 की बढ़ोतरी कर की ₹700 धनराश
धीरसिंह
देहरादून – उत्तराखंड सरकार ने सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं को निशूल्क यूनिफॉर्म योजना के तहत इस वर्ष ₹600 के स्थान पर ₹700 मिलेंगे I राज्य प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल के लगभग 6.40लाख छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा I तथा दुर्गम क्षेत्रों में मिलने वाली एक्सपोर्ट सुविधा का दायरा भी बढ़ाया गया है जिसमें 6 साल के से लेकर 18 साल दूरदराज पढ़ने वाले विद्यालयों में जाने के लिए परिवहन सुविधा मिलेगी जो पहले 6 साल से 14 साल तक के बच्चों को लाभ मिलता था अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ मुकुल सती ने बताया कि सभी स्कूलों की जीआईएस मैपिग समग्र शिक्षा अभियान की योजनाओं को लाभ केवल उन्हीं स्कूलों को मिलेगा जिनेकी जीआईएस मैपिंग हो चुकी है जहां राज्य में 22हजार स्कूलों में से 21हजार स्कूलों की मैपिंग हो चुकी है वही आज समग्र शिक्षा अभियान के अगले सत्र के लिए सालाना प्लान पर ऑनलाइन वेबीनार के जरिए चर्चा की गई इसमें निदेशक एआरटी सीमा जौनसार तथा सभी सीईओ व अभियान के समन्वयक शामिल हुए कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की छात्राओं की सुविधा में बजट 25 से बढ़ाकर 40 लाख कर दिया वही आंगनवाड़ी रहित स्कूलों में बाल वाटिका, कक्षा कक्षऔर शौचालय बनाए जाएंगे जिस क्षेत्र में बालिका ड्राप आउट अधिक संख्या में है हैं उस क्षेत्र में कस्तूरबा गांधी छात्रावास बनेंगेI जबकि पहले से ही कोटद्वार गदरपुर व नैनीताल प्रस्तावित है 30 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों में ₹10हजार सालाना का अनुदान मिलेगा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी वाले स्कूलों को 25- 25हजार जिसमें दो या दो से अधिक छात्रों ने खेल इंडियन नेशनल स्कूल गेम प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त किया है उन स्कूलों को 25- 25हजार अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉक्टर मुकुल सती ने जानकारी देते हुए बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत केंद्र सरकार ने कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए हैं जिसमें सभी अधिकारियों को इस साल के प्लान में इन सभी पहलुओं को शामिल करते हैं तैयारी करने के निर्देश दिए थे सभी से प्लान 15 अप्रैल तक मांगे गए हैं जिससे समय पर सभी स्कूलों को समय पर आवंटित किया जा सके
