शमशान घाट पर मौजूद नल से पानी पी रहे व्यक्ति के ऊपर पीछे से किया लाठी-डंडों से हमल
धीर सिंह
नारसन’- श्मशान घाट पर लगे नल से पानी पी रहे व्यक्ति के ऊपर पीछे से हमलावरों ने लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी और जातिसूचक शब्द कहकर रफूचक्कर हो गए पीड़ित ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की
जानकारी के अनुसार संदीप तथा राजपाल निवासी नारसन खुर्द श्मशान घाट की ओर टहलने गए थे वहां पर लगे हैंडपंप से दोनों पानी पीने लगे तो पहले से ही श्मशान घाट में मौजूद अंकित व उसके साथि ने दोनों पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया और चमार गिटटल जैसे जातिसूचक अपशब्द कहने शुरू कर दिए पीड़ित संदीप ने पुलिस लिखित तहरीर में बताया
कि दोनों ने जान से मारने की नियत से मुझ पर हमला किया पीड़ित ने यह भी बताया कि जैसे मैं अपनी जान बचाने के लिए गांव की तरफ भागा तो सड़क पर बने अपने मकान से निकलकर अंशुल ने हमलावर अंकित का साथ देने के लिए बंदूक से मेरे ऊपर फायर कर दिया किस्मत से मैं तो बच गया लेकिन पास में खड़े प्रदीप के पैर पर गोली जा लगी जिससे वह घायल हो गया पीड़ित ने पुलिस को लिखित देकर उक्त हमलावरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की
