किराए के मकान मे करते थे नकली नोट का कारोबार दो अभियुक्त गिरफ्तार मास्टरमाइंड पुलिस गिरफ्त से दूर

किराए के मकान मे करते थे नकली नोट का कारोबार दो अभियुक्त गिरफ्तार मास्टरमाइंड पुलिस गिरफ्त से दूर
धीरसिंह
लक्सर:-नकली नोट बनाने वाली सामग्री सहित दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया तथा एक अभियुक्त की तलाश जारी है
जानकारी देते हुए उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी ने बताया की मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लक्सर थाना क्षेत्र के जसोदर पुर पुलिया के पास बने प्रतीक्षालय में दो लड़के नकली नोट लिए हुए बैठे हैं जो किसी को देने की फिराक में है इतना सुनते ही लक्सर पुलिस हरकत में आई तथा दो नकली करेंसी माफियाओं को मौके से हिरासत मे ले लिया पूछताछ में दोनों ने अपना नाम शोएब पुत्र मुरसलीन निवासी दादूपुर सलेमपुर कोतवाली रानीपुर तथा अफजाल पुत्र शमशाद निवासी मुस्तफाबाद थाना पथरी जिला हरिद्वार बताया पुलिस ने दोनों अभियुक्तों से 200 रुपए के करीब 135 नोट बरामद किये है जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों अभियुक्तों ने बीती कहानी बयां कर दी अभियुक्त शोएब ने बताया कि लॉकडॉन से पहले वह मुंबई के बांद्रा इलाके में रेस्टोरेंट पर वेटर का कार्य करता था उसी दौरान वहां पर शारिक निवासी महमूद नगर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश जो पीओपी का काम करने आया था एक ही क्षेत्र के होने के कारण दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई सारिक ने शोएब से कहां की वह नकली नोट बनाना जानता है शोएब ने सारिक के साथ मिलकर एक कमरा किराए पर सलेमपुर दादूपुर में ले लिया और नोट बनाने का काम शुरू कर दिया उन्होंने बताया कि 1000 असली नोट के बदले ₹2000 दिए जाते थे जिसमें अफजल ग्राहकों की तलाश करता था जबकि नकली नोट बनाने वाला मास्टरमाइंड अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है लॉकडाउन में अधिक बेरोजगारी आ जाने के कारण नकली नोट बनाकर चलाने का प्लान बनाया अभियुक्त शारिक ने बताया कि हम तीनों ने सलेमपुर में एक कमरा किराए पर लिया और नकली नोट बनाने शुरू कर दिए अफजाल को कस्टमर ढूंढने तथा नोटों को बदलने की जिम्मेदारी दी गई नकली नोट की इस योजना में हमें बहुत ज्यादा फायदा हुआ पुलिस ने अभियुक्त सोएब की निशानदेही से प्रिंटर कंप्यूटर आदि102 नकली नोट 200/100 एक साइड से छपे व नकली नोट बनाने की सामग्री को बरामद किया !पुलिस टीम में शामिल लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान, उप निरीक्षक नितेश शर्मा, सुल्तानपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी, कांस्टेबल रणवीर सिंह, कांस्टेबल संजय कांस्टेबल अब्बल, कांस्टेबल सत्येंद्र ,कांस्टेबल कांस्टेबल बलबीर ,कांस्टेबल शहजाद अली कांस्टेबल ,दिनेश कुमार कांस्टेबल मनोज मलिक शामिल रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *