माफिया नहीं…. मुखिया बदला -गन पॉइंट पर दो पत्रकारों का किया अपहरण,

माफिया नहीं…. मुखिया बदला -गन पॉइंट पर दो पत्रकारों का किया अपहरण

धीरसिंह
रुड़की| रुड़की में खनन माफिया इतना बेखौफ है कि सरेआम खनन करने के साथ ही बंदूकें लहराने से भी बाज नहीं आ रहा प्रदेश सरकार के मुखिया तो बदल गए लेकिन अभी माफिया के तेवर नहीं बदले हैं.ऐसे में बुधवार की देर शाम रुड़की स्टेशन पर काम करने वाले चार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार सूचना पर मंगलौर में ईदगाह रोड पर हो रहे अवैध खनन की कवरेज करने पहुंच गए. जैसे ही पत्रकारों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना देने के लिए फ़ोन निकाला, मौके पर मौजूद डेढ़ दर्जन खनन माफियाओं ने पत्रकारों की जमकर पिटाई कर दी.हमले के बीच एक पत्रकार ने खनन माफिया से बचने के लिए तालाब में छलांग लगा दी तो वहीं दूसरे पत्रकार ने भागकर खनन माफियाओं से अपनी जान बचाई जिसके बाद भागने वाले एक पत्रकार ने पुलिस के उच्च अधिकारियों समेत 100 नंबर पर पूरे घटनाक्रम की सूचना दी

गन पॉइंट पर किया अपहरण
दो पत्रकारों को मौके से घसीटते हुए बेरहमी से बेल्ट और डंडों से पीटने के बाद अपनी स्कॉर्पियो में बंधक बनाकर डाल दिया और पिस्टल की नोक पर अपहरण कर उत्तर प्रदेश की तरफ चल पड़े. सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची और उसके बाद खनन माफियाओं का पीछा शुरू किया. जिसके बाद खनन माफियाओं ने बंधक बनाए गए दोनों पत्रकारों को नारसन बॉर्डर से आगे पुरकाजी बाईपास पर अधमरी हालत में छोड़ दिया I पुलिस का दावा – अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा बाद में पत्रकार गंभीर अवस्था में ही नारसन चौकी पहुंचे और उन्होंने भी पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. यही नहीं खनन माफियाओं पर लूटपाट मारपीट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पत्रकारों पर हुए हमले को लेकर रुड़की एसपी देहात से भी मिलकर अपनी समस्या बताई है। उनका कहना है कि किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नही जाएगा जिन लोगों ने पत्रकारों के साथ में मारपीट की है उन्हें तलाश किया जा रहा है किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *