झबरेड़ा थाना अध्यक्ष को रविदास जयंती सकुशल संपन्न कराने पर प्रशस्ति पत्र देकर समिति पदाधिकारी ने किया सम्मान
धीरसिंह
झबरेड़ा – बुधवार को भगतोवाली रविदास समिति के पदाधिकारियों ने झबरेड़ा थानाअध्यक्ष को रविदास जयंती की शोभायात्रा सकुशल संपन्न कराने पर प्रशस्ति देकर सम्मानित किया I
भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष प्रमोद महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि जब से थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने थाने की कमान संभाली है क्षेत्र के गरीबों, पीड़ितों को समय पर न्याय मिल रहा है महाजन ने कहा कि किसी भी पीड़ित को थाने से बिना न्याय के वापस नहीं लौटाया जाता Iसुशील पाटिल ने भी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के अधिकारी बहुत कम मिलते हैं जो पीड़ितो व गरीबों की सहायता के लिए हर समय सेवा भाव से कार्य करते हैं इस मौके पर कुंवर पाल सिंह, अजब सिंह,राजसिंह, आर्यन डावर, सुधीर कौशिक, सुरेश कलमाडी, रवि डहरवाल व समस्त विकास समिति भगतोवाली के कार्यकर्ता मौजूद रहे
Post Views: 22