प्रशिक्षण के पश्चात छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया

प्रशिक्षण के पश्चात छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया
धीरसिंह
रुड़की। शनिवार को नगर निगम सभागृह में सम्मान समारोह आयोजित किया गया,जिसमें ”दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन” के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरित कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह मे मेयर गौरव गोयल,नगर आयुक्त नूपुर वर्मा, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट,योजना कार्यालय से आशुतोष गोस्वामी,अंकित रमोला और पार्षदगणों ने भाग लिया ,जिसमें मेयर गौरव गोयल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्रों को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ कर उनको आत्मनिर्भर बनाना है,जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार किया सकेगा।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत सभी छात्र एवं छात्राओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया है।उसके बाद परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्रों को आज सर्टिफिकेट दिए गए,जिसके बाद अब इनको संस्थाओं द्वारा रोजगार मुहैया कराया जाएगा।अब इन छात्र-छात्राओं पर निर्भर करेगा कि वह रोजगार ले या स्वरोजगार से जुड़ें,परंतु यह निश्चित है कि यह छात्र-छात्राएं आत्मनिर्भर हो सकेंगे। छात्रों में जैनब, उजमा,राहुल,आभा, समीर,साकिब,आजाद, सन्हा,सपना,सचिन, सोहेल,सलीम,पंकज, अरविंद,अब्दुल,विनीत, कमलजीत,रूपा,विनीता आदि उपस्थित रहे।इस अवसर पर अंकित मौर्य,अंकित रमोला,अनुभव भट्ट, आभा पांडे,गुल नवाज, मौफीक,नदीम अहमद, बुशरा,आदिल,सपना, अदिति,उबेर,आमिर, आसिफ,आंचल,विनीता, फरहा नाज़,आयशा नाज, जावेद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *