सभी जातियों धर्मों का बहुजन समाज पार्टी में ही हित सुरक्षित, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ता करें तैयारी : चौधरी राजेंद्र सिंह
धीरसिंह
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बसपा ने कार्यकर्ता सम्मेलन कर कार्यकर्ताओं का मन टटोलने का काम शुरू कर दिया भोजन समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधा यक शहजाद अली ने बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने के लिए मंगलवार को झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गदरजुड़ा, भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के डाडापट्टी, एवं मानकपुर आदमपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन कर कार्यकर्ताओं को कि राष्ट्रीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जाने के लिए आह्वान किया बसपा उपाध्यक्ष शहजाद ने कहां की प्रदेश एवं केंद्र सरकार ने जिस तरीके से महंगाई एवं किसानों के ऊपर काले कानून तोड़ने का काम किया है तथा बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है उसे लेकर जनता 2 जून की रोटी के लाले पढ़ते जा रहे हैं उन्होंने कहा जिस प्रकार आम जनता की कमर महंगाई ने छोड़ दी है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर पहली परीक्षा है उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर घर जाकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा कराए गए कार्य के बारे में जानकारी देकर पार्टी को मजबूत करें इस मौके पर बसपा के प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा भाजपा एवं कांग्रेस पार्टी दोनों ही एक ही सिक्के के दो पहलू है सांप के साथ है तो दूसरा नागनाथ बसपा में सभी वर्गों में जातियों का हित सुरक्षित है चौधरी राजेंद्र ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिस तरीके से प्रदेश सरकार अपनी तानाशाही के चलते आम जनता की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है उसे देखते हुए जनपद हरिद्वार में जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख एवं ग्राम प्रधान बसपा के गीता कर भेजने का काम करें जिससे आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी हेतु भर्ती ताकत के रूप में प्रदेश में सरकार बनाने का काम करें जिलाध्यक्ष रामकुमार राणा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने का काम करें चौधरी रविंद्र पनियाला खानपुर विधानसभा प्रभारी ने भी पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एकजुट होकर बसपा के उम्मीदवारों को जिताने का काम करें झबरेड़ा विधानसभा प्रभारी आदित्य ब्रजवाल के पार्टी के पदाधिकारियों को आश्वासन देते हुए कहां की पार्टी राष्ट्रीय पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतकर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर अपने उम्मीदवार कायम करेंगी भगवानपुर विधानसभा अध्यक्ष चंद्र किरण एडवोकेट ने कहा कि तेरा स्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं को ही जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत के दावेदार के रूप में क्षेत्र में जनता के बीच भेजा जाएगा और सभी पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर उन्हें जिताने का काम करेंगे कार्यकर्ता सम्मेलन को डॉक्टर बावरा, मोनू राणा प्रदीप चौधरी, महिपाल चौधरी मानकपुर, डॉ मनोज, रविंद्र कश्यप प्रधान ने भी संबोधित किया बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामकुमार राणा ने की इस अवसर पर डॉ प्रेम सिंह, राजकुमार, सुदेश कुमार, सुभाष कुमार, प्रताप सिंह, राम कुमार एडवोकेट,, नूर हसन, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे