, सरकार के नुमाइंदे हैं सरकार को चूना लगाने की कोशिश में लगे हैं ,नहीं चली कोई सिफारिश–
टोल टैक्स भुगतने के बाद ही निकलना पड़ा डीजीएम उत्तराखंड को
धीरसिंह
भगवानपुर:- टोल प्लाजा भगवानपुर पर उस वक्त जाम लग गया जब डीजीएम यूपीसीएल उत्तराखंड टोल टैक्स बचाने के लिए रोंग लाइन से निकलने लगे तभी वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें टोल टैक्स भरवा कर जाने के लिए कहा तो डीजीएम upcl उत्तराखंड कही फोन करने लगे लेकिन देखते ही देखते डीजीएम की कार के पीछे जाम लग गया जाम लगते देख वहा पर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया तभी डीजीएम upcl उत्तराखंड टोल टैक्स वाली लाइन में गये और टेक्स भरवाया फिर कही जाकर वहाँ से गुजरने के लिये फाटक खुला