ऑनरकिलिंग के चलते युवक युवती का कंकाल व शव बराम
झबरेड़ा- थाना क्षेत्र के ग्राम मोलना से बीते 24 जनवरी की दोपहर2बजे लड़की शबाना ने फोन कर लड़के अंकित को इकबालपुर दुकान से बुलाया गया दोनों घर से लापता थे 10 फरवरी की शाम गांव के पास आवारा कुत्तों ने एक मास का टुकड़ा लेकर जा रहे थे पास के खेत में ही गांव की कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे उन्होंने कुत्ते से पैर को छुड़ाया और देखा कि वह किसी महिला का पैर उन्होंने गांव में सूचना दी ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी घोषणा पर पहुंची चौकी पुलिस इंचार्ज मोहन कैठत ने पैर को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर डीएनए जांच की मांग पर सुरक्षित रखा था तथा सत्तार की तहरीर पर गांव के अंकित त्यागी पुत्र वीरम त्यागी के खिलाफ धारा 366 मे मुकदमा दर्ज करा था 11 फरवरी कि सुबह थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने डॉग स्क्वायर टीम के साथ जंगल में छानबीन की दोपहर के समय राहुल त्यागी के खेत में एक धड का कंकाल व एक युवक का शव बिना चेहरे के बरामद किया गया मौके से एक तमंचा कपड़े के बैग बरामद की है घटनास्थल पर पर भारी पुलिस बल एवं ग्रामीण मौजूद रहे मौके पर देहरादून से फॉरेंसिक टीम थी जांच में जुटी हुई है
एसएसपी हरिद्वार डी सेंथिल अबूधई कृष्णराज एस ने जानकारी देते हुए बताया की फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है वही ग्राम प्रधान राम कुमार त्यागी का कहना है किसके चाचा का लड़का अंकित त्यागी की हत्या लड़की पक्ष के लोगों ने की है मौके पर एसपी देहात परमेंद्र डोभाल, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, बुग्गावाला थाना अध्यक्ष सुखपाल मान सहित पीएसी पुलिस बल मौके पर मौजूद है