सीओ सिटी हरिद्वार अभय सिंह को जोशीमठ भेजा गया आपदा प्रबंधन में बेहतर कार्य के लिए जाने जाते हैं
धीरसिंह
हरिद्वार – चमोली जनपद में ग्लेशियर के फटने से आई आपदा से निपटने के लिए सीओ सिटी हरिद्वार अभय सिंह को डीआईजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग के आदेश पर जोशीमठ भेजा गया उन्होंने केदारनाथ में आई आपदा के दौरान बेहतर कार्य किया था I जिसे देखते हुए गढ़वाल रेंज डीआईजी नीरू गर्ग ने अभय सिंह की जांबाजी को देखते हुए जोशीमठ के लिए भेजा गया है उनके स्थान पर पूर्व में रहे सी ओ सिटी हरिद्वार का बहादराबाद सी ओ सिटी बिजेंद्र दत्त डोभाल को हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई जिसकी पुष्टि एस एस पी हरिद्वार डी सेंथिल अबूदई कृष्ण राज एस ने कीl