किसानों एवं किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश कर रही भाजपा- रश्मि चौधर
धीरसिंह
रूडकी – महिला जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की के जिला अध्यक्ष बस मित्रों को तहे में किसान आंदोलन और किसानों को बदनाम करने की साजिश के पीछे भाजपा का हाथ बताया है रश्मि चौधरी ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर हो, सिंधु बॉर्डर, व टिकरी बॉर्डर या मुजफ्फरनगर प्रत्येक जगह किसानों को बदनाम करने के लिए किसानों के बीच भाजपा कार्यकर्ता अपने गुंडागर्दी के बल पर किसानों को बदनाम करने का काम कर रहे हैं इस साजिश के तहत किसानों के आंदोलन को कुचलने का भी प्रयास किया जा रहा है लेकिन जो सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आई है उसने भाजपा की साजिश की पोल खोल कर रख दी रश्मि चौधरी ने कहा कि लाल किले पर हमले में भाजपा के लोग शामिल रहे तथा सिंधु बॉर्डर पर भी भाजपा के लोग शामिल थे भाजपा के लोग किसानों के बीच जाकर किसानों के आंदोलन को बदनाम करने का काम कर रही है जिसे देश का किसान जान चुका है जिस प्रकार गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन को कुचलने के लिए केंद्र सरकार व यूपी सरकार ने किसानों को मिलने वाली सुविधाएं हटा दी थी लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत की भावुकता ने किसान आंदोलन में एक नई जान फूंक दी हालांकि भाजपा के नेताओं ने किसानों को बरगलाने के लिए कृषि कानूनों के पक्ष में अनर्गल बयान बाजी देनी शुरू कर दी और किसानों को उग्रवादी, आतंकवादी, खालिस्तानी तक कहने में भी गुरेज नहीं की भाजपा नेताओं ने किसान आंदोलन को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जिसे किसानों ने किसी भी कीमत पर बर्दाश्त न करने का आह्वान करते हुए आंदोलन को तेज कर दिया और जब तक किसानों के लिए लाए गए तीनो बिलो को सरकार वापस नहीं लेते महिला किसान कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी किसानों को बदनाम करने की साजिश की तस्वीरें मीडिया एवं सोशल मीडिया के जरिए बाहर आई तो उनकी साजिश का पर्दाफाश हो गयाI