स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लेकर मेयर व नगर आयुक्त ने झाड़ू से सफाई कर स्वच्छता का शुभारंभ किय
धीरसिंह
रूडकी – नगर निगम मेयर एवं नगर आयुक्त ने चंद्रशेखर ब्रिगेड के सहयोग से जन सहभागिता को बढ़ाने की दृष्टि से झांसी रानी पार्क एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी तक मेयर गौरव गोयल व नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने झाड़ू लगाकर विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ किया गौरव गोयल ने कहा कि स्वच्छता के प्रति नगर निगम के सभी वार्डों को लेकर वह गंभीर है और उनका प्रयास रहेगा बेहतर सफाई व्यवस्था करने हम लोगों को जागरूक के करने के साथ ही जनसहभागिता बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है ताकि रुड़की नगर निगम को वर्ष 2021 में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्तराखंड में प्रथम स्थान प्राप्त कर सकें उन्होंने लोगों से नगर को स्वच्छ एवं साफ रखने में सहयोग करने की अपील कीI नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा नगर निगम की द्वारा स्वच्छता एवं साफ सफाई को लेकर दिन-रात कड़ी मेहनत करण नगर निगम क्षेत्र को सुंदर एवं बेहतर बनाए जाने के लिए कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि निगम की ओर से पर्यावरण मित्र एवं सफाई कर्मियों को इस कार्य में लगाया गया है अरुण को निर्देशित किए गए दिए गए हैं कि सफाई व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, पार्षद शक्ति राणा, संजीव तोमर, वीरेंद्र गुप्ता, जेपी शर्मा, संजय तोमर, मृदुल कुमार, सफाई नायक राकेश कुमार, आकाश बिरला, टोनी गंगा भक्त ब्रांड एंबेसडर वाइके चौधरी, अंजुम गौर, अभिषेक कुमार, सुबोध नेगी, हेमंत जुल्का, विनेश पाल सुनील कुमार, राकेश लहरी आदि ने भाग लिया
