धीरसिंह
भगवानपुर – मंगलवार की दोपहर विपणन खाद्य गोदाम रायपुर भगवानपुर मैं जब राशन डीलर राशन लेने के लिए गए तुम वहां पाया गया कि चारों में कंक्रीट मिली हुई थी जिस पर राशन डीलरों ने राशन उठाने से मना कर दिया और विभागीय अधिकारियों पर जमकर नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि इस सड़े गले चावल को खाकर ग्रामीण बीमार हो जाएंगे जिसका खामियाजा राशन डीलरों को भुगतना पड़ता है बताया गया कि एस एम आई कमल दुआ ने मक्खनपुर निवासी एक युवक को चावल खरीदारी की जिम्मेदारी दे रखी है लगता है की विभागीय अधिकारियों की सांठगांठ के चलते हैं विपणन विभाग को चावल उपलब्ध कराने वाले डीलर के साथ कमीशन खोरी साफ साफ नजर आ रही है जिस कारण प्रदेश की सरकार का दावा जीरो टोरलेंस फेल होता दिखाई दे रहा है चूंकि जो डीलर चावल की खरीदारी कर विपणन खाद्य गोदाम पर पहुंचाने का काम करता है वह आस-पास से ही सड़े गले चावल को खरीद कर सरकारी गोदाम पर पहुंचा देता है राशन डीलर को यह चावल उठाने के लिए एस एम आई द्वारा कहा जाता है लेकिन मामला जब राशन डीलरों ने खाद्य पूर्ति अधिकारी के संज्ञान में लाया गया तो खाद्य आपूर्ति अधिकारी भगवानपुर टीएन शर्मा ने 190 कुंतल चावल से भरे ट्रक को विपणन सहायक दिनेश कुमार को निर्देशित करते हुए वापस करने के लिए कहा और सैंपल लेकर लैब को भेजा गया इस मौके पर राशन डीलर राव एजाज, नकली सिंह, संजय कुमार, राजकुमार, दलसिंह, राकेश कुमार, प्रवीण कुमार, राव फैसल, अत्तूररहमान, राजेंद्र कुमार, आदि मौजूद रहे
