सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दादी पोती की दर्दनाक मौत, पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लिया
भगवानपुर -देर शाम उत्तराखंड के बंजारेवाला से घर वापस लौट रहे बाइक सवार दंपत्ति की सामने से आ रहे खाली ट्रक की चपेट में आकर दादी पोती की दर्दनाक मौत हो गई। लोगों ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़ने के लिए 2 किलोमीटर तक पीछा किया तो ट्रक को तेलपुरा गांव से आगे नदी पार करते ही पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।_
पुलिस के मुताबिक बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर खानाजादपुर निवासी एक बाइक सवार दंपत्ति फुरकान (50 वर्ष) अपनी पत्नी आश्मीन (48वर्ष) के साथ ग्राम बंजारेवाला थाना बुग्गावाला मे किसी रिश्तेदारी में आया था। वापस लौटते समय उनके साथ फुरकान की पोती महक (3वर्ष) पुत्री जाबिर हसन बाइक पर सवार थे वह बिहारीगढ (सहारनपुर) की सीमा में घुसे भी नही थे कि बुग्गावाला थाना पुलिस के बैरीकेटिंग पार करते ही सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में पीछे की तरफ टक्कर मार दी। इस दौरान दादी-पोती ट्रक के नीचे आकर कुचल जाने से मौत का शिकार हो गई। बाइक चला रहे फुरकान अहमद को हल्की सी चोट लगी है।_
मौके पर पहुची बुग्गावाला पुलिस ने दादी पोती के शवो को कब्जे में लेकर
पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल भेज दिया है। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी ट्रक चालक को ट्रक सहित हिरासत में ले लिया है।_