जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा की- डीए
धीरसिंह
हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार ने जल जीवन मिशन योजना कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा में जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रो एवं स्वास्थ्य केंद्रों में पेयजल संयोजन की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कार्य प्रगति पर संतोष जताया। विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण आच्छादित कर लिया गया है। उन्होंने पेयजल विभाग के अधिकारियों को पूर्ण हुए कार्यो का सही सूचना देते हुए प्रमाण पत्र दिये जाने के निर्देश दिये। जिन भवनों पर कार्य चल रहा है और होना है वहां के टेण्डर शीघ्र कर कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। मार्च तक सभी नये भवनो को सम्पूर्ण आच्छादित कर लिये जाने की जानकारी पेयजल अधिकारियों ने दी।