विकास खंड कार्यालय, पशु चिकित्सा कार्यालय, मंडावर चेक पोस्ट, काली नदी चेकपोस्ट, शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर का निरीक्षण किया निरीक्षण में 8 कर्मचारी अपनी ड्यूटी से नदारद मिले, ड्यूटी के प्रति लापरवाह कर्मचारी के खिलाफ होगी कार्रवाई- स्मृता परमार असवाल एसडीएमभगवानपुर

धीरसिंह
भगवानपुर – भगवानपुर एसडीएम श्रीमती स्मृता परमार असवाल ने शुक्रवार को सरकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए ब्लॉक मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पशु चिकित्सालय, सभी कर्मचारी उपस्थित मिले जो कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित नहीं थे उनके अवकाश उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज है उसके पश्चात एसबीएम अपने यूपी बॉर्डर पर काली नदी एवं मंडावर चेक पोस्ट पर कॉविड 19 को लेकर सभी टीमें मुस्तैद मिली अपनी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को उप जिलाधिकारी ने शाबाशी देते हुए कहा की इसी प्रकार अपनी ड्यूटी ईमानदारी के साथ करते रहे है ,वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर पर तैनात कर्मचारियों में से 8 कर्मचारी बिना छुट्टी के नदारद मिले जिनके खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को कार्रवाई करने के लिए भेजी जा रही है उप जिलाधिकारी ने कहा जनता की समस्या को समय पर हल करना प्रत्येक कर्मचारी का कर्तव्य दायित्व है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि कोई भी कर्मचारी अपने ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *