लगन हो तो इंसान जंगल में भी महल खड़ा कर देता है यदि लग्न नहीं है तो उपजाऊ जमीन को भी बंजर बना देता है ये बात थाना झबरेड़ा में देखने को मिली

लगन हो तो इंसान जंगल में भी महल खड़ा कर देता है यदि लग्न नहीं है तो उपजाऊ जमीन को भी बंजर बना देता है ये बात थाना झबरेड़ा में देखने को मिली
धीरसिंह
झबरेड़ा- थाना अध्यक्ष पहचान अब दानवीर के रूप मे भी होने लगी उन्होंने फकरेडी निवासी पुलिस जवान अमित अषटवाल की डियूटी के दौरान 21जून 2020 मौत हो गयी थीI घर मे बहन की शादी की तैयारी चल रही थी उन्होंने परिजनों को घर जाकर सांत्वना दी 50 हजार रुपए शादी में आर्थिक सहायता के रूप में दीये, व मानकपुर निवासी सविंदा कर्मी लाइनमैन मेनपाल की कार्य करते समय करंट लगने से मौत हो गयी थी उसके परिवार को 11हजार रुपए आर्थिक सहायता देकर शुरुआत की उसके बाद ग्राम प्रधान मानकपुर, विधायक ममता राकेश, तथा बिजली विभाग के अधिकारी ने आर्थिक सहयोग में हाथ बढ़ाया बेहैडेकी निवासी विनोद की की ट्रैक्टर ट्राली गिरने गिरने से मौत हो गयी थीI उसके परिवार को थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने 10 हजार आर्थिक सहायता देकर परिवार का हौंसला बढ़ाया थाना अध्यक्ष रविंदर कुमार ने दो तीन महीने के अंतराल में पूरे थाना परिसर की तस्वीर बदल डाली अब से कुछ माह पूर्व थाना परिसर के अंदर बने मंदिर का सौंदर्यकरण कराया तथा साथ ही साथ मालखाना का निर्माण और पूरे थाना प्रांगण में इंटरलॉकिंग टाइलों का निर्माण कराकर थाना की शोभा बढ़ाई वहीं पर थाना मुख्य कार्यालय के सामने एक एलमुनियम पार्टीशन से महिला डेस्क कार्यालय भी बनवाया थाना प्रांगण में पहले से बने पार्क का भी सौन्दरियेकरण कराकर पूरे थाने की शोभा बढ़ाई थाना प्रांगण में बना पार्क का निर्माण करीब 10वर्ष पूर्व रहे थाना अध्यक्ष सूर्य भूषण नेगी ने कराया था थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बातचीत करते हुए बताया इंसान की जैसी सोच वैसा कार्य,, उन्होंने बताया कि हमने थाना झबरेड़ा में आने वाली लखनतो चौकी के लिए भूमि आवंटित कर ली है जिसका प्रपोजल पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है अनुमति मिलने के बाद शीघ्र चौकी का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा तथा वर्तमान में जहां पर चौकी कार्यालय हैं वहां पर चेक पोस्ट रहेगी उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश उत्तराखंड सीमा पर पड़ने वाले थाना झबरेड़ा के हर एक बॉर्डर पर चौकी बनाने की योजना है उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में जाने वाले लिंक मार्गो पर भी पिकेट बनाई जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *