दीवार फांद कर घर में घुसकर अज्ञात चोर ने उड़ाई गल्ले से 60 हजार की नगदी व सामान
धीरसिंह
कलियर:- दीवार फांद कर घर में घुसकर अज्ञात चोर ने घर में बनी दुकान से हजारों रुपयों व सामान को चोरी कर ले गएI पीड़ित रहीस ने थाना कलियर में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग कीI
जानकारी देते हुए मुकरपुर निवासी रहीस ने बताया कि मैं अपने परिवार के साथ गांव में ही अपनी बहन की दसवे की रस्म पूरी करने गया था I रात्रि लगभग 9 बजे मैंअपने परिवार के साथ घर पहुंचा तो घर में बनी दुकान से लगभग 60हजार रूपये व सामान अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए पीड़ित ने बताया कि मैंने अपने घर में एक परचून की दुकान खोल रखी है जिसमें परचून का सामान तथा गले में करीब 60हजार की नगदी रखी हुई थी I अज्ञात चोर ने परिवार की गैरमौजूदगी में दिवार फांद कर घर में घुस गए दुकान की एक दीवार में एक छोटी खेड़ी का रोशनदान बना हुआ है जिसका फायदा उठाते हुए चोर ने गल्ले में रखी 60 हजार की नगदी उड़ा दी तथा सामान को भी खुर्द बुर्द कर दिया Iपीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।