पर्यावरण की शुद्धता के लिए नवप्रभात विकास संस्थान लगाएगी 1100 पौधे
Uksamachar24
04जून 2022
धीरसिंह
भगवानपुर : ब्लॉक सभागार में नवप्रभात विकास संस्थान द्वारा क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण एवं ऑक्सीजन की कमी को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के लोगों को वृक्षारोपण एवं वृक्षों की देखरेख पर चर्चा की गई एवं सभी को वृक्षारोपण का महत्व समझाया l इस अवसर पर संस्था सचिव के द्वारा सभी महिलाओं को पेड़ पौधों की उपयोगिता एवं उनसे मिलने वाली औषधियां एवं मानव जीवन के लिए पूरी होने वाली जरूरतों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई और इस बार संस्था द्वारा 1100 पेड़ लगाने का संकल्प लिया संस्था द्वारा पिछले वर्ष भी 1000 से ज्यादा वृक्षों का रोपण किया गया और देखरेख की गई l सभी प्रतिभागियों को आसपास में पाए जाने वाले पेड़ पौधों की देखरेख के लिए प्रेरित किया गया l सहायक ब्लॉक मिशन मैनेजर के द्वारा पेड़ों से प्राप्त होने वाली सामग्री औषधि एवं छाया का महत्व बताया गया और लॉकडाउन के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत के बारे में जानकारी दी गई और ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की अपील की गई l पारस सैनी द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया और सभी को पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी गई इस अवसर पर अरविंद, विनेश, सहायक प्रबंधक संजय कुमार, लेखाकार मुकुल आदि लोग उपस्थित रहे l