एस डी एम की गाड़ी की ट्रक से हुई भिड़न्त चालक की मौके पर ही मौतI एस डी एम की हालत नाजुक हायर सेंटर रेफर
लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया की फाइल फोटो
Uksamachar24
26अप्रैल 2022
धीरसिंह
रुड़की:-एसडीएम लक्सर की गाड़ी और 16 टायर ट्रक की जोरदार भिंडत में एसडीएम लक्सर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जबकि उनके चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। चालक ब्लॉक नारसन के झबिरण गांव के बताए जाते है सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया गया है कि ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त समाचार के अनुसार एसडीएम लक्सर सुबह के समय रुड़की से लक्सर जा रही थी जिसके पश्चात ग्राम थिथौला के पास सोनाली पुल के पास उनकी गाड़ी पहुंची थी । बताया गया है कि इसी दौरान सामने की ओर से आ रहे 16 टायर ट्रक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। दोनों वाहनों की भिंडत इतनी जबरदस्त थी कि एसडीएम की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में एसडीएम के चालक गोविंद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि गंभीर घायल हालत में एसडीएम को उपचार के लिए रुड़की के विनय हॉस्पिटल में भर्ती कराया था घटना की सूचना पर जिला अधिकारी विनय शंकर पांडे डीआईजी एवं एसएसपी योगेंद्र सिंह ने मृतक ड्राइवर की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने एवं ₹1100000 मृतक के परिवार को सहायता देने की घोषणा के साथ ही मृतक परिवार को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की।बताया जा रहा है हालात को गंभीर दखते हुए एसडीएम संगीता कनौजिया को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए पुलिस मामले की बारीकी से जांच करने में जुटी है।