झबरेड़ा विधानसभा के प्रत्याशी वीरेंद्र जाती के पक्ष में महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव नें की अपील
Uksamachaar24
12फ़रवरी 2022
धीरसिंह
झबरेड़ा :- शनिवार को चुनाव के अंतिम दिन महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव श्रीमती उदय जैन ने कांग्रेसी प्रत्याशी वीरेंद्र जाति के पक्ष में झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र वासियों से वोट देने की अपील की I
महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव श्रीमती उदय जैन ने कस्बा झबरेड़ा में डोर टू डोर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जाती के पक्ष में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ के पंजे पर 14 फरवरी को मतदान करने की अपील की श्रीमती उदय जैन कहा कि प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार के ब्रेक फेल होने के कारण तीन तीन बार प्रदेश सरकार के ड्राइवरों को बदलने का काम किया है लेकिन गाड़ी फिर भी पटरी पर नहीं चल पाई प्रदेश की जनता ने महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार एवं बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए इस बार प्रदेश से भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए मन बना लिया है भाजपा सरकार जा रही है और काग्रेस सरकार आ रही है झबरेड़ा विधानसभा प्रत्याशी वीरेंद्र जाती के मृदल व्यवहार, एवं क्षेत्र के विकास के लिए लंबी सोच रखने वाले प्रत्याशी को भारी मतों से जीता कर देहरादून विधानसभा में भेजना है उनके साथ सुलेमान मलिक, विजेंदर सिंह आदि मौजूद रहेI