बहुजन समाज पार्टी मैं सभी जातियों धर्मों का हित सुरक्षित है : सुबोध राकेश
Uksamachaar24
03फरवरी 2022
धीरसिंह
भगवानपुर। विधानसभा के गांव चुड़ियाला गांव में अमित त्यागी जी के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया। जहां भगवानपुर विधानसभा के बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश का त्यागी समाज के सैकड़ों लोगों ने ढोल नगाड़े बजाकर में फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भगवानपुर बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश ने कहा कि पहले भी चुड़ियाला गांव से पूर्ण समर्थन मिला है और आगे भी मिल रहा है भगवानपुर विधानसभा बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश ने कहा कि आज जो प्यार आप मुझे दे रहे हैं वही प्यार आप 14 तारीख के चुनाव चिन्ह हाथी के सामने वाला बटन दबाकर एक एक वोट के रूप में आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे ताकि आपके प्रिय नेता मेरे बड़े भाई स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश जी के सपनों को साकार कर सकूं और जो भी आपके कार्य मेरे प्रति आएंगे उसे प्राथमिकता के आधार पर करूंगा और जिंदगी भर आपका ऋणी रहूंगा यही वादे के साथ आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि आपका भाई आपकी सेवा में 24 घंटे सेवा में तत्पर रहेगा आप सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है कि आने वाली 14 फरवरी को चुनाव चिन्ह हाथी के सामने वाला बटन दबाकर बहन कुमारी मायावती जी के हाथों को मजबूत करें मुझे चुनाव जीता कर विधानसभा भेजें ताकि मैं इस क्षेत्र का विकास कर सकूं इस मौके परचंद्रदेव त्यागी, अमित त्यागी, प्रियांशु त्यागी, ज्ञान सिंह त्यागी, मुकेश त्यागी, पवन त्यागी राणा, बलेश त्यागी, प्रेम सिंह, पवन त्यागी, परमानंद त्यागी सुरेश कश्यप अशोक कश्यप मोहित त्यागी, छोटू त्यागी, अंकुर त्यागी, अतुल त्यागी, विशेष त्यागी, धर्मवीर त्यागी, राजेंद्र त्यागी, योगेश त्यागी, सतीश त्यागी, राजेश्वर त्यागी, धीरज त्यागी, सुनील त्यागी, डॉ विश्वास, अमन कश्यप, नईम उर्फ गोटी, आजाद, सलमान, राजेश प्रजापति, मोनू, अवशेष, प्रेम जी, श्यामलाल मिस्त्री सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे