झबरेड़ा प्रत्याशी आदित्य ब्रजवाल व प्रदेश प्रभारी मेघराज जरावरे नें डोर टू डोर मांगे वोट

झबरेड़ा प्रत्याशी आदित्य ब्रजवाल व प्रदेश प्रभारी मेघराज जरावरे नें डोर टू डोर मांगे वोट

Uksamachaar24
02, फरवरी 2022

धीरसिंह

झबरेड़ा। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी मेघराज जरावरे और नरेश गौतम ने आज डोर टू डोर झबरेड़ा विधानसभा प्रत्याशी आदित्य ब्रजवाल के हक में दर्जनों गांवों में वोट की अपील की।साथ ही उन्होंने झबरेड़ा विधानसभा के कॉर्डिनेटर व बूथ अध्यक्षों की बैठक ली। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कड़े शब्दों में हिदायत दी की चुनाव प्रचार में कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी। यदि कोई कार्यकर्ता अन्य दल में जाता है या काम करता पाया गया तो उसे तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाएगा।
बुधवार की दोपहर को बसपा प्रभारी मेघराज जरावरे और नरेश गौतम ने आदित्य ब्रजवाल के समर्थन में आकर डोर टू डोर कई गांवों में जनसंपर्क व नुक्कड़ सभाएं की। बैठक को संबोधित करते हुए मेघराज जरावरे ने कहा कि जनता ने सभी दलों को देख लिया है। और अंत में आकर इसी निष्कर्स पर क्षेत्र की जनता पहुंची है कि जो कार्य बसपा ने करवा दिये हैं, उनको कराने की क्षमता अन्य दलों में नहीं है। एक समय जिले में ऐसा भी रहा है,जब सभी बसपा नेताओं ने एकजुट होकर बसपा को चरम पर पहुंचा दिया था। यहां तक कि वर्ष 2012 में प्रदेश सरकार भी बसपा के सहारे ही चली थी। इस अवसर पर नरेश गौतम ने कहा कि इस बार मौका है। जनता में उत्साह है कि भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर मतदान करें। प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार, महंगाई व बेरोजगारी को दूर करने में बसपा का सहयोग करें। हम आप से वादा करते हैं कि जैसे हमारा बहुमत वर्ष 2012 में थाइस बार भी जनपद में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीत कर प्रदेश में अपनी अच्छी पकड़ बनानी है। जिससे बसपा के चुने हुए विधायक पहले की ही तरह क्षेत्र में विकास की गंगा बहा सके। बैठक को संबोधित करते हुए बसपा प्रत्याशी आदित्य ब्रजवाल ने कहा कि बसपा के समय में सिर्फ विकास होता है, नौकरशाही नहीं चलती। अफसरों को जनता का जवाबदेह बनना पड़ता है। क्योंकि बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती ने हमेशा गरीब तबके को ऊपर उठाया है।उनका मूल मंत्र है कि जीत कर ऐसे तबके के उत्थान के लिए कार्य किये जाएं, जिन्हें अन्य दल भाजपा व कांग्रेस अपने पास भी बैठाना पसंद नहीं करते। यह जनता ने अच्छी तरह देख लिया है कि जब जब भी कहीं भी बसपा का शासन आता है तो गरीब लोगों में ही सबसे ज्यादा खुशी होती। वहीं प्रभारी द्वारा पूर्व विधायक हरिदास के कैंप कार्यालय पर कॉर्डिनेटर व बूथ अध्यक्षों की बैठक की गई। जिसमें उन्होंने चुनाव प्रचार में और तेजी लाने का आहवान किया। इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *