चोरी की गई कार को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया बरामद अभियुक्त गिरफ्तार जागरण में आये युवक की बाइक चोर
धीरसिंह
रुड़की/झबरेड़ा:- रुड़की स्थित उत्तम फर्नीचर के सामने से चोरी की गई सेंट्रो कार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरामद कर लिया तथा साथ ही अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि बीते रोज समून पुत्र अय्यूब निवासी गण भारत नगर माहिग्रांन ने लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उसकी सैंटरो कार उत्तम फर्नीचर के सामने खड़ी हुई थी जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिश ने वर्ड बैंक कलोनी शिव मंदिर के पास से दौरान के चेकिंग अभियुक्त सहित कार को बरामद कर लिया तथा लिखा पढ़ी कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर दिया दूसरी ओर थाना झबरेड़ा क्षेत्र के भक्तों वाली गांव में रामपाल के यहां माता का जागरण चल रहा था शुक्रवार की रात करीब 2:00 बजे जागरण में आए सुल्तानपुर निवासी अजय कुमार की बाइक चोरी हो गई अजय कुमार को जागरण समाप्त होने के बाद सुबह के समय चोरी होने की घटना का पता चल पाया पीड़ित युवक ने झबरेड़ा थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दी हलका इंचार्ज महेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोटरसाइकिल चोर की तलाश की जा रही है जल्द ही बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा