नगर निगम रुड़की में बरसात को देखते हुए प्रतिदिन नाला गैंग के कर्मचारी नाले की सफाई करने में लगे हुए ह
धीरसिंह
रूडकी :- नगर निगम महापौर गौरव गोयल एवं नगर आयुक्त नूपुर वर्मा के निर्देशानुसार नगर निगम के नाला गैंग सफाई कर्मी दैनिक रूप से नालों की सफाई करने में जुटे हुए हैं सफाई निरीक्षक के देखरेख में प्रतिदिन रुड़की के अलग-अलग वार्ड मैं नगर निगम रुड़की के नाला गैंग बहुत तेजी के साथ सफाई कार्य कर रहे हैं आज शहर में भारी बरसात के चलते जलभराव की समस्या को देखते हुए शिवपुरम, आजाद नगर, पुरानी तहसील के नालों की जेसीबी द्वारा साफ कराया गया मेयर गौरव गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि नालों की सफाई नालों की सतह तक नालों में जमीन सिल्ट को निकालने का कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है रुड़की नगर निगम आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि नगर निगम रुड़की के नाला गैंग द्वारा नालों की सफाई जल्द से जल्द कराई जा रही है जिसके चलते नगर निगम वासियों के जलभराव की समस्या को दूर किया जा सके