19 वर्ष से फरार ढाई हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार,पहचान बदलकर रह रहा था, एक वर्ष से फरार अभियुक्त को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसएसपी हरिद्वार ने किया खुलासा
धीरसिंह
रुड़की:-सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने 19 वर्षों से फरार चल रहे एक बांछित को गिरफ्तार किया है। आरोपी इस दौरान विभिन्न स्थानों पर भेष बदलकर रह रहा था। पुलिस ने इसके ऊपर ढाई हजार का इनाम घोषित किया हुआ था I सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया एसएसपी हरिद्वार डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि ढाई हजार रुपए के ईनामी बांछित अभियुक्त संजय कुमार पुत्र सत्य प्रकाश निवासी रामपुर थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर को रुड़की कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लंबे समय से फरार चल रहे अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस ने हरियाणा,दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की परंतु अपराधी का कुछ पता नहीं चल पाया पुलिस को सूचना मिली कि फरार चल रहा अपराधी संजय कुमार भेष बदलकर “बदलता भारत” नाम के एक समाचार पत्र के संपादक बनकर रायवाला में रह रहा था गढ़वाली भाषा सीख कर नेपाली फार्म थाना रायवाला के निकट अपना कार्यालय खोल कर कार्य कर रहा था। फरार अभियुक्त ने गिरफ्तारी के बाद बताया कि वह दुर्घटना की घटना के बाद जब जमानत पर छूटा तो परिजनों के साथ कुछ आपसी रंजिश के बाद घर से फरार हो गया। उस वक्त प्रिंटिंग प्रेस का काम भी करता था तथा मुजफ्फरनगर से भागकर कुछ समय के लिए दिल्ली हरियाणा उसके बाद ऋषिकेश गढ़वाल में आकर रहने लगा गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने सबसे पहले गढ़वाल में आकर अपना हुलिया बदला और गढ़वाली भाषा सीखी। गढ़वाली भाषा सीखने के बाद खैरी कुद्र में स्थानीय पता आधार कार्ड बनवाया एवं समाचार पत्र साप्ताहिक “बदलता भारत “एवं पत्रकारिता एवं तन्हाई पत्रिका के प्रधान संपादक का कार्यालय खोलकर नए जीवन की शुरुआत की। संजय कुमार ने कहा कि उसे यकीन था कि उसके हुलिया बदलने के बाद उसको कोई गिरफ्तार नहीं कर पाएगा ना ही उसकी पहचान हो पाएगी परंतु पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। लेकिन एक कहावत से तरफ होती है अपराधिक कितना भी चालबाज क्यों ना हो लेकिन कानून से बच नहीं सकता I अपराधी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा उप निरीक्षक रंजीत खेड़ा कांस्टेबल विनोद चपराना प्रवीण कुमार शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर भगवानपुर थाना पुलिस ने 1 साल से वांछित चल रहे इनामी अपराधी को जिसके ऊपर 15 सो रुपए पुलिस ने इनाम घोषित किया हुआ था बुग्गावाला थाना क्षेत्र के एक फैक्ट्री के मैनेजर ने तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें खेत में खड़े काफी पॉपुलर के पेड़ों को काट लिया था पुलिस की जांच के दौरान साजिद निवासी खेलडी का नाम प्रकाश में आया था जिसे पुलिस ने 1 अक्टूबर 2020 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था पुलिस जांच में वसीम पुत्र मुस्तकीम व शहजाद पुत्र इस्लाम का नाम भी प्रकाश में आया था परंतु दोनों ही अभियुक्त 1 साल से फरार चल रहे हैं एसएसपी हरिद्वार ने दोनों अभियुक्तों पर 15-15 सौ का इनाम घोषित किया हुआ था जिसमें भगवानपुर पुलिस ने 13 अगस्त की रात्रि मुखबिर की सूचना पर वसीम को खेलडी से गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए अभियुक्त का उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के थानों में अपराधिक इतिहास रहा है पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पीडी भट्ट उप निरीक्षक नवीन चौहान, कांस्टेबल अमित शर्मा, कांस्टेबल लाल सिंह मौजूद रहे