तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी साइड चालक घायल कार भी क्षतिग्रस्त,, 

धीर सिँह
झबरेड़ा:-इकबालपुर पुहाना रोड पर थाना झबरेड़ा के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करते हुए कार को जबरदस्त टक्कर मार दी कार में बैठा चालक घायल हो गया तथा कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है ट्रक चालक मौके से फरार हो गया लेकिन 100 न0 कि सूचना से पुलिस ने कुछ दूरी पर ही ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया जानकारी देते हुए कार चालक राशिद निवासी बढेरी राजपूतान ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं अपने भाई वारिश के साथ ग्राम टांडा बनहेड़ा थाना देवबंद मैं अपनी बहन को लेने जा रहा था जैसे ही मैं ग्राम साबुतवाली गेट व थाना झबरेड़ा के बीच में पहुंचा झबरेड़ा की ओर से आ रहे एक डीसीएम ट्रक ने ओवरटेक करते हुए मेरी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया टक्कर मेरी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ओर मेरे शरीर पर भी हल्की-फुल्की चोटें आई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *