वीरपुर बॉर्डर पर हरियाणा के नंद गांव से आए सीमा में घुसने के उपरांत 9 लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गाड़ी सीज की गई
धीरसिंह
झबरेड़ा :- उत्तराखंड सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 के चलते प्रदेश में अन्य प्रदेशों से बिना आरटीपीसीआर के वीरपुर बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान जबरदस्ती सीमा में घुसने के आरोप में गाड़ी सीज करने के बाद 9 लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत किया गया I
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर के समय हरियाणा के नंद गांव से एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर हरिद्वार गंगा में स्नान करने के लिए जा रहे थे जबरदस्ती उन्होंने हरिद्वार जनपद की सीमा में बॉर्डर को पार किया पुलिस ने उन्हें रोककर उनकी गाड़ी कोशिश करते हुए बिल्लू पुत्र जय करण, दिनेश पुत्र बलवीर, सतीश पुत्र जयचंद, प्रवीण पुत्र धूम सिंह, सुनील पुत्र सुरेश, अनिल पुत्र सुरेश, संजय पुत्र सतवीर, जय भगवान पुत्र जयकृत निवासी नंद गांव हरियाणा के खिलाफ धारा 188 भादवि व 51 आपदा प्रबंधन एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गाड़ी को सीज कर दिया I थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कावड़ मेला 2021 उत्तराखंड शासन द्वारा स्थगित करने के पश्चात कोविड-19 की दृष्टिगत हरिद्वार सीमा में अन्य प्रदेशों से प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध है जिस कारण उपरोक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है