अग्रसेन द्वार का उद्घाटन, रॉयल पब्लिक स्कूल में क्या जनसभा को संबोधित, राज्य में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ :-यतिस्वरानंद

महाराजा अग्रसेन द्वार का उद्घाटन, रॉयल पब्लिक स्कूल में क्या जनसभा को संबोधित, राज्य में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ :-यतिस्वरानंद

धीरसिंह
झबरेड़ा :-महाराज अग्रसेन द्वार का हुआ उद्घाटन जो अंग्रेजों के जमाने से बनियों का कहा जाता है महाराजा अग्रसेन द्वार जो मेन बाजार का द्वार भी है और झबरेड़ा जिस मार्केट से प्रसिद्ध है वह मार्केट भी इसी द्वार के अंतर्गत आती है आज माननीय गन्ना मंत्री यतिस्वरानंद महाराज जी ने उसका उद्घाटन किया उद्घाटन के समय नगर पंचायत अध्यक्ष मानवेंद्र चौधरी क्षेत्रीय विधायक देशराज कर्णवाल की पत्नी वैजयंती माला और अन्य गणमान्य व्यक्ति पार्षद गण उपस्थित रहे उसके बाद माननीय मंत्री चौधरी यशवीर सिंह पूर्व विधायक इकबालपुर के अपने निजी स्कूल रॉयल पब्लिक स्कूल में एक जनसभा को संबोधित किया जहां पर माननीय मंत्री जी का स्वागत किया गया वहां पर पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह पूर्व मंत्री गौरव चौधरी पार्षद विवेक चौधरी भाजपा के वरिष्ठ नेता जोध सिंह वर्मा भाजपा के झबरेड़ा के अनेकों पुराने नेता गण तथा क्षेत्रीय विधायक अस्वस्थ होने के कारण दोनों कार्यक्रमों में उपस्थित नहीं हो पाए लेकिन उनकी धर्मपत्नी वैजयंती माला ने बखूबी विधायक प्रतिनिधि के रूप में मंत्री के साथ रहकर के दोनों कार्यक्रमों में शिरकत की वही वैजयंती माला द्वारा मंत्री जी से आगरा किया गया की इकबालपुर मिल्क पर किसानों की डेढ़ सौ करोड़ की बकाया है मंत्री या तो उस बकाया को तत्काल दिलाया जाए या मिल मालकिन वह मिल प्रबंधक के विरुद्ध थाने में एफ आई आर दर्ज कर उन्हें तहसील की राजस्व जेल में 14 दिन की हिरासत में रखा जाए और तदोपरांत मिल चल अचल संपत्ति को नीलाम करते हुए किसानों के गन्ने की पेमेंट दिलाई यदि यह पेमेंट नहीं दिलाई जाती तो किसानों में आक्रोश है जो बढ़ता चला जाएगा और मजबूर होकर किसान जो लगातार उग्र रूप देंगे वैसे तो यह बकाया पिछली सरकार की है लेकिन फिर भी बड़ी उम्मीद के साथ किसान और मजदूरों ने सर समाज ने हमें सत्ता दी है अब हमारी तरफ से इस समय समस्या का समाधान किया जाना नितांत आवश्यक है इस मौके पर पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह, पूर्व मंत्री डॉ गौरव चौधरी, डॉक्टर जोधसिंह आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और सरकार के द्वारा चलाई जा रही नीतियों की प्रशंसा करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार का आभार जताया इस मौके पर नीरज रमेश राजबीर पूर्व चेयरमैन, डॉ जोध सिंह , पार्षद विवेक चौधरी,छोटी सतीश महिपाल अरशद महिंद्र आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *