घर से चोरी हुए सरीये सहित पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किय
धीरसिंह
झबरेड़ा :- कस्बा झबरेड़ा निवासी सोनू पुत्र महेंद्र सिंह के मकान के बाहर से अज्ञात चोरों ने सरिया चुरा लिया था वादी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसआई नवीन नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया भक्तोंवाली निवासी विकास को हिरासत में लेकर से पूछताछ की गई जिसके पास से 13 किलो चोरी किया गया सरीया बरामद किया है पुलिस ने आईपीसी की धारा 379व 411 मैं मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित विकास को न्यायालय में पेश किया है पुलिस टीम में एसआई नवीन नौटियाल, कांस्टेबल मोहित खंतवाल मौजूद रहे