उत्तराखंड में कावड़ियों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध के लिए उत्तराखंड व यूपी के पुलिस अधिकारियों ने चोर रास्तों पर बढ़ाई निगरानी

उत्तराखंड में कावड़ियों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध के लिए उत्तराखंड व यूपी के पुलिस अधिकारियों ने चोर रास्तों पर बढ़ाई निगरान

धीरसिंह

झबरेड़ा:- कावड़ मेला स्थगित होने पर उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त रुप से कावड़ यात्रियों की रोकथाम के लिए एक गोष्ठी की।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मंगलौर व रुड़की क्षेत्राधिकारी ने आगामी कावड़ मेला स्थगित होने पर कांवड यात्रिओ की रोकथाम के लिए उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर सटे थाना प्रभारी की एक गोष्ठी ली गयी सीमाओं पर ड्यूटी पॉइंट चिन्हित किये गये तथा सभी थाना प्रभारियों को अपना तालमेल बनाकर सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। बाहर से आने-जाने वाले रास्तों एवं चोर रास्तों को चिन्हित कर उन सब पर पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त करने के लिए निर्देशित किया गया।बॉर्डर गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला, क्षेत्राधिकारी रुड़की बीएस चौहान, क्षेत्राधिकारी देवबंद रजनीश उपाध्याय, कोतवाली प्रभारी देवबंद अशोक सोलंकी, थाना प्रभारी नागल देव सिंह रावत,प्रभारी निरीक्षक मंगलौर यशपाल सिंह बिष्ट,रविंद्र कुमार थाना अध्यक्ष झबरेड़ा, मोहन कठैत चौकी इंचार्ज इकबालपुर, संजय नेगी चौकी इंचार्ज लखनौता, चौकी प्रभारी नारसन लोकपाल परमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *