यूपी से उत्तराखंड लाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की नौ पेटी सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक अर्टिगा कार भी बरामद की—

यूपी से उत्तराखंड लाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की नौ पेटी सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक अर्टिगा कार भी बरामद की–

धीरसिंह

झबरेड़ा । गुरुवार को हरिद्वार एसएसपी के निर्देशन एवं एसपी देहात के पर्यवेक्षक मे पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाने के गेट के सामने यूपी की ओर से आ रही एक अर्टिगा कार uk 08TA6205 टैक्सी कार रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से यूपी ब्रांड की अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद की I पुलिस ने कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने और अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान उत्तराखंड में शराब के ठेके बंद होने के कारण पड़ोसी राज्य यूपी से शराब तस्करी हो रही है। जिसकी सूचना लंबे समय से पुलिस को मिल रही थी झबरेड़ा पुलिस ने कोरोना काल में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की बिक्री और तस्करी कर रहे आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मुकेश कुमार पुत्र ओम प्रकाश, निवासी गंगा सूरज कॉलोनी हरिपुरकला थाना रायवाला जिला देहरादून तथा राजीव कुमार पुत्र बलदेव राज प्लॉट नंबर5 मकान नंबर 131 सप्त ऋषि रोड भूपतवाला कोतवाली हरिद्वार बताया है पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार, उप निरीक्षक चिंतामणि सकलानी, कांस्टेबल नूर हसन, जितेंद्र सिंह, रघुवीर, विकास कुमार, बलदेव शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *