
धीरसिंह / देहरादून : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता चौधरी चरण सिंह के पुत्र राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह का गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया वह 22 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए थे !मंगलवार की रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें गुरुग्राम के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गयाI प्राप्त जानकारी के मुताबिक उनके फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के कारण उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी ! बृहस्पतिवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली I
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चौधरी अजीत सिंह का डंका बजता था अजीत सिंह भागवत से सात बार सांसद रहे तथा अटल बिहारी वाजपेई के शासनकाल में केंद्रीय कृषि मंत्री का कार्य भार संभाला वहीं यूपीए सरकार में उड्डयन मंत्रालय की देखरेख की I वह जाटों के बड़े नेता माने जाते थे वह कई बार केंद्रीय मंत्री रहे ! हाल ही में उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रालोद सपा गठबंधन ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा को कांटे की टक्कर दी है !
परिणाम आने के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत, मेरठ, शामली, से लेकर अलीगढ़ और मथुरा तक में रालोद को जबरदस्त बढ़त और जीत मिली है ! रालोद ने अन्य जिलों में सपा के साथ मिलकर जीत दर्ज की है !
जाटों के गढ़ बागपत में जिला पंचायत सदस्य पद पर रालोद ने 20 में से 7 वार्डों में जीत का झंडा फहराया ! वही मेरठ में 6 शामली में आरएलडी को 5 सीटें मिली है ! रालोद कार्यकर्ता इस जीत का जश्न मना पाते उससे पहले ही पार्टी प्रमुख के निधन से शोक की लहर दौड़ गई है सोशल मीडिया पर तमाम पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं !
