कुंभ मेले में एक लाख यथार्थ गीता वितरण करने के लिए आए वाराणसी से बाबा सोहमा आनंद 80000 निशुल्क पुस्तकें वितरित की 
धीरसिंह
हरिद्वार महाकुंभ कुंभ मेले में परमहंस आश्रम वाराणसी से आए हुए सोहमाआनंद बाबा जी ने 1 लाख यथार्थ गीता की पुस्तकों को निशुल्क बांटने का संकल्प लिया था 
उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री एवं राज्य मंत्रियों को यथार्थ गीता की पुस्तकें प्रदान की वहीं दूसरी ओर कुंभ मेले में मेला अधिकारी दीपक रावत एवं आईजी संजय गुंज्याल के सहयोग से 80000 से भी अधिक पुस्तके वितरण कर चुके हैं वहीं शेष पुस्तकों को आज पतंजलि योगपीठ फेस टू में विशेष आग्रह पर हजारों पुस्तकें छात्र छात्राओं को दी वहीं दूसरी ओर रुड़की के रामनगर स्थित आर्य समाज मंदिर में भी एक योग के कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सोहमानंद बाबा जी ने सोशल डिस्टेंट का पालन करते हुए सभी श्रद्धालुओं को यथार्थ गीता की पुस्तक निशुल्क प्रदान की और गीता के संबंध में सरलीकरण विधि से समझाया और ईश्वर के बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया कार्यक्रम के दौरान पतंजलि के जिला प्रचारक, तहसील प्रचारक, मीडिया प्रचारक, नेपाल सिंह कश्यप,थीथकी कवादपुर, कपिल कुमार, अभिषेक चौहान, परमवीर सिंह नेगी, विकास धीमान शिवम कश्यप लक्सर सहित सैकड़ों महिलाएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
