गांव का विकास कराना ही मेरी प्राथमिकता, महिलाओं को सशक्त करने के लिए उठाए जाएंगे ठोस कदम – निधि मनोज
धीरसिंह
गागलहेड़ी -ग्राम छांछरेकी से प्रधान पद के उम्मीदवार निधि मनोज ने बताया कि गांव की जनता ने भरपूर प्यार दिया और ग्राम प्रधान पद के रूप में गांव की जिम्मेदारी दी तो गांव के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी उन्होंने कहा गली गली में पक्की इंटरलॉकिंग सड़के होगी सोलर लाइट की व्यवस्था की जाएगी
उन्होंने यह भी जानकारी दी गांव के विकास के लिए दिन रात एक कर मेहनत की जाएगी तथा शिक्षा के लिए भी इंटर कॉलेज व ग्रेजुएशन कॉलेज की व्यवस्था की जाएगी महिलाओं को शसक्त किया जाएगा निधि मनोज ने बताया की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए बड़े बड़े रोजगार दिये जाएगे तथा घर घर में शोचालय की व्यवस्था की जाएगी गांव में जिसकी भी वृद्धा, विधवा,तथा विकलांग पेंशन रद्द पड़ी हुई है
उनको सुचारू किया जाएगा ग्रामीणों ने कहा कि निधि मनोज एक पढ़ी-लिखी जागरूक उम्मीदवार है तथा गांव की जनता ने मन बना लिया है कि अबकी बार निधि मनोज को भारी मतों से विजयी बनाकर गांव की जिम्मेदारी दी जाएगी जिससे किसी भी तरह के विकास कार्यों में कोई कमी न आये निधि मनोज ने गांव के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि उनकेेेे चुनाव चिन्ह “ओसता किसान ” पर अपनी मोहर लगाकर कर भारी मतों से विजय बनाएं I
