झबरेड़ा व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता में नगर पंचायत द्वारा उच्च न्यायालय में गलत दस्तावेज प्रस्तुत कर न्यायालय को गुमराह करने के आधार पर तोड़ी गई दुकाने…
धीरसिंह
रूड़की। झबरेड़ा के व्यापारियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिकारियों पर गलत दस्तावेजों के आधार पर जबरन अतिक्रमण हटाने के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही व्यापारियों ने प्रसासनिक अधिकारियो पर मामले में व्यापारियों की सुनवाई न करने के आरोप भी लगाए हैं। व्यापारियों ने लोगों के हुए नुकसान की भरपाई शासन प्रशासन से मांग भी की है।
रूड़की के रामनगर चौक स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में झबरेड़ा व्यापार मंडल के अध्यक्ष डॉo जोध सिंह वर्मा ने कहा कि झबरेड़ा में उच्च न्यायालय के आदेश पर नगर पंचायत ने जाटौल रोड पर 40 दुकानों को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि ध्वस्त करने से पहले किसी व्यापारी को सामान हटाने का समय नही दिया और न ही नोटिस दिया गया।उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पंचायत अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह और ईओ द्वारा गलत दस्तावेज न्यायालय के सामने पेश कर उन्हें गुमराह करने का प्रयास किया है।उन्होंने कहा कि जाटौल रोड पर पूरब की ओर सड़क को 12 मीटर दर्शाई गई है वहीं सड़क की चौड़ाई पीडब्ल्यूडी का हवाला देकर 40 फुट दर्शाई है जबकि राजस्व एवं,गन्ना विभाग एवं दस्तावेजो में उक्क्त दुकानों के बाहर की सड़क 9 मीटर है। आरोप लगाया कि उक्त रोड पर चौधरी भरत सिंह डी ए वी इंटर कालेज प्रबंधन द्वारा दुकानों का निर्माण नाली के ऊपर कर रखा है। उन्होंने कहा कि जिस समय दुकानों तो ध्वस्त कराया गया था उस समय व्यापारियों ने एसडीएम रूडकी से वार्ता की और दस्तावेजों के सही आकलन करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि उस समय प्रशासन और व्यापारियों के बीच कागजों के आधार पर निशान लगाने की सहमति बनी थी लेकिन उससे पहले नगर पंचायत ने दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इस संबंध में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण ने कहा कि प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल हर लड़ाई में व्यापारियों के साथ खड़ा हैं उन्होंने कहा कि इस मामले में संगठन ने अपने स्तर पर तीन सदस्य कमेटी का गठन करेगा और मामले में व्यापारियों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ेगा इस सम्बंध में नगर पंचायत अध्यक्ष, जिकाधिकारी,व सीएम आदि से भी मिलेगा। उन्होंने व्यापारियों के हुए नुकसान की भरपाई की मांग शासन से की। पत्रकार वार्ता में झबरेड़ा व्यापार मंडल के महामंत्री अनिल कुमार ‘मंत्री ‘, चौधरी गजे सिंह पूर्व एमएलसी ,चौधरी बिरम सिंह, सुबोध सैनी,सुभाष चौधरी, कपिल अग्रवाल, नवाब सिंह, राधे प्रधान, भीम सिंह,अमित, विनोद, प्रमोद सिंह, राजीव कुमार चौधरी , नरेश चौधरी, जसवीर सिंह, विकास मित्तल, पंकज शर्मा, राजपाल, गुरु दत्त शर्मा,राजीवकौशिक,गुलशेर,वा जिद, गजेंद्र, दयाचंद शर्मा, मोहन सहित आदि लोग शामिल रहे।
