दो कारों की आमने -सामने की टक्कर में एक युवक की मौत,तीन घायल,मृतक के गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है ,पुलिस ने शव को रूडकी के सिविल अस्पताल मे पोस्टमार्टम पर भेज दिया I
धीरसिंह
रुड़की – रूडकी,देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर रसूलपुर गांव के पास तेज रफ्तार होंडा सिटी और वैगनआर कार की आमने सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों गाड़ियों में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें रूडकी और मेरठ के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।परिजनों के मुताबिक कुमराड़ी गांव निवासी एहतेशाम पुत्र वहीद,शहजाद पुत्र मुरसलीन और मंजूर पुत्र यूनुस निवासी गांव लहबोली सुबह सवेरे अपनी वैगन आर कार से देहरादून जाने के लिए निकले थे जैसे ही उनकी कार दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग रसूलपुर गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रही तेज रफ्तार होंडा सिटी कार से टकरा गई।गाड़ियों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए घटना के बाद लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गंग नहर कोतवाली पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई इस हादसे में 20 वर्षीय एहतेशाम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शहजाद और मंजू के अलावा हौंडा सिटी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है
शहजाद की हालत भी नाजुक बताई जा रही है जिसे हायर सेंटर उपचार के लिए रैफर किया गया है। जैसे ही घटना की सूचना परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया बड़ी संख्या में कुमराड़ी गांव के ग्रामीण पोस्टमार्टम गृह पर पहुंचे ग्रामीणों के मुताबिक एहतशाम ठेकेदारी का कार्य करता था उसकी मौत के बाद जहां गांव में सन्नाटा पसरा है तो वहीं उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है परिजनों के मुताबिक एहतेशाम काफी मिलनसार था
और लोगों के हर सुख:दुख:में अक्सर शामिल रहता था।
इस बाबत एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि दोनों कारों का हादसा भीषण था जिसमें एक युवक की मौत हुई है जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
