दानपात्र चोर को पुलिस ने गन्ने के खेत माल सहित गिरफ्तार किया

दानपात्र चोर को पुलिस ने गन्ने के खेत माल सहित गिरफ्तार किय
धीरसिंह
लकसर -मजार से दानपात्र चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गन्ने के खेत से गिरफ्तार कर लिया उसके पास से चोरी का माल बरामद किया जिसमें सिक् के व नगदी के साथ ही गोलक भी बरामद की जिसे न्यायालय में पेश कर दिया I उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार मुकदमा अपराध संख्या 280 /2021 आईपीसी से संबंधित धारा 379 माल मुलजीमात की तलाश की तो मजार से दान पत्र चोरी करने वाले मुलाजिमो आदिल व अली निवासी ग्राम महतोली कोतवाली लक्सर को ग्राम महतोली गन्ने के खेत से गिरफ्तार किया तथा दान पात्र सहित उसमे से निकाले गए 6300 के सिक्के और 21470 बरामद किये।पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठी
कांस्टेबल, सत्येंद्र सिंह
कांस्टेबल,बलदेव व दिनेश रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *