नवविवाहिता को दहेज के कारण उतारा मौत के घाट, पति सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
धीरसिंह
झबरेड़ा -डेलना गांव में एक नवविवाहिता को दहेज के कारण सोमवार देर रात मौत के घाट उतार कर आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दियाI नवविवाहिता अपने पीछे एक 2 वर्ष का बच्चा छोड़ गईं है मंगलवार की सुबह लड़की की मौत की सूचना मिलने पर लड़की के परिजन एवं रिश्तेदार डेलना गांव पहुंचे जिसकी सूचना मृतका के परिजनों ने थाना झबरेड़ा पुलिस को दी सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष रविंदर कुमार मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी जुटाई घटनास्थल पर सीओ मंगलौर ने भी गहनता से छानबीन की तथा पुलिस ने शव की राख को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा I गडोला निवासी उसके पिता जसवीर ने अपनी हैसीयत से ज्यादा दहेज देकर राहुल पुत्र सुखबीर निवासी डेलना थाना झबरेड़ा के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह किया था शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए मांग करनी शुरू कर दी थी जिसे लेकर लड़की पक्ष हुए लड़के के बीच दहेज का मुकदमा भी चला लेकिन समाज के जिम्मेदार लोगों ने दोनों पक्षों ने समझौता कराकर आशु को उसकी ससुराल भेज दिया था लेकिन उसे क्या मालूम था अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उसको अपनी जान गवा कर महिला दिवस के अवसर पर अपनी शहादत देनी पड़ेगी मृतका के एक 2 वर्ष का पुत्र है तथा वह 4 माह के गर्भ से थी मृतका के मामा विकास कुमार निवासी टिकोला कोतवाली मंगलौर ने झबरेड़ा थाने में तहरीर देकर मृतका के पति राहुल, ससुर सुखबीर, सास मंतेश, ननंद डिंपल,नंनदोई रवि, मामा अशोक कुमार, तथा पति का दोस्त अनुज के विरुद्ध तहरीर देकर दहेज हत्या के कारण मौत के घाट उतारना एवं साक्ष्य मिटाने की धाराओं 304बी,201 मे मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही सास मंतेश व ससुर सुखबीर को गिरफ्तार कर लिया है थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया जाएगा