हाईवे पर तेज गति वाहन चालक संभल कर चलें अन्यथा होगी जेब ढीली – योगेश सक्सैना

हाईवे पर तेज गति वाहन चालक संभल कर चलें अन्यथा होगी जेब ढीली – योगेश सक्सैन

धीरसिंह
रूडकी -रुड़की देहरादून हाईवे पर ओवरस्पीड वाहनों पर सीपीयू व यातायात पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है शनिवार को अपनी रूटीन चेकिंग के दौरान सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस ने ओवर स्पीड में दर्जनों वाहनों के चालान किए सीपीयू को स्पीड गन से लैस किया गया है जो दूर से आने वाले वाहनों की रफ्तार पर नजर रखेगी, कार के लिए 80 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड है वही ट्रक और बस के लिए 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड है इससे अधिक रफ्तार पर जो वाहन चलेंगे उन पर ऑनलाइन चालान की कार्रवाई की जाएगी सीपीयू की हाईवे पर तैनाती की गई है सीपीयू की टीम अब लगातार हाईवे पर चेकिंग करेगी और हाईवे पर तेज गति से चलने वाले वाहनों पर लगाम लगाएगी यातायात सब इंस्पेक्टर योगेश सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने हाईवे पर चलने वाले वाहनों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है बिना हेलमेट, एवं मसीह का प्रयोग कर हाईवे पर गाड़ी ना चलाएं अन्यथा भुगतना पड़ेगा चालन I वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बातें ना करें मोबाइल पर बात करना भी चालक की जेब पर भारी पड़ेगा सीपीयू इंचार्ज हरीश अधिकारी ने बताया कि जो रडार गन सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है उससे 500 मीटर तक की दूरी को नापा जा सकता है यदि तेज गति परिवहन हाईवे पर चलता है उसका चालान ऑनलाइन वाहन स्वामी के घर पहुंच जाएगा हरीश अधिकारी का कहना है जबसे सीपीयू का गठन किस देश में हुआ है तबसे दो पहिया वाहन चालकों ने 90% हेलमेट का प्रयोग करना शुरू कर दिया है जिस कारण सड़क दुर्घटना होने के बाद भी कई वाहन चालकों की जान बच सकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *